Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai

हेलो फ्रेंड्स आज कि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की Privacy Policy के माध्यम से यूजर का कौन-कौन सा डाटा कलेक्ट किया जा सकता है। और इसे हमें अपनी वेबसाइट पर यूज करना कितना जरूरी है यह सारी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

तो फ्रेंड्स बने रहें इस आर्टिकल के साथ जिससे आपको भी पता चल सके कि Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai हर वेबसाइट के लिए।

Privacy Policy Page Kya Hai ?

फ्रेंड्स आप जब भी किसी फेमस वेबसाइट को ओपन करते हो वह चाहे जो भी वेबसाइट हो उदाहरण के लिए गूगल, यूट्यूब, याहू, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइटों के साथ-साथ सभी छोटी-बड़ी वेबसाइट पर आपको यह प्राइवेसी पॉलिसी का पेज जरूर दिखाई देता है।

और अगर आपके वेबसाइट में अभी तक आपने प्राइवेसी पॉलिसी का पेज नहीं क्रिएट किया है तो इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye लिंक पर क्लिक करके इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए एक प्राइवेसी पॉलिसी पेज क्रिएट कर सकते हैं।

Privacy Policy पेज के साथ ही About Us, Contact Us,  और Disclaimer पेज भी आपको दिखाई देंगे लेकिन सबसे ज्यादा जो महत्वपूर्ण होता है वह होता है प्राइवेसी पॉलिसी का पेज इसीलिए Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर रखना बेहद आवश्यक होता है।

Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai
Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं जब आप गूगल ओपन करते हैं तो आपको कुछ इस तरह से गूगल का प्राइवेसी पॉलिसी का लिंक दिखाई देता है जहाँ पर अगर आप क्लिक करेंगे तो बहुत लंबा सा एक प्राइवेसी पॉलिसी का पेज ओपन हो जायेगा।

Privacy Policy – Privacy & Terms – Google – Google Policies

Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai

लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि 95% यूजर्स किसी भी वेबसाइट को विजिट करने पर प्राइवेसी पॉलिसी का जो पेज होता है उसे स्किप कर देते हैं। लेकिन यह गलत बात है क्योंकि यहाँ से आपकी जो पर्सनल प्राइवेसी है वह भी लीक हो सकती है। इस लिए यूजर्स को किसी भी वेबसाइट को विजिट करते समय उस वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी अवश्य पढ़ना चाहिए।

Privacy Policy Page Ke Madhyam Se Users Ka Data Kaise Collect Kiya Jata Hai ?

सभी वेबसाइट पर जो आपका डाटा कलेक्ट किया जाता है वह कुछ इस तरह का होता है। जैसे कि आप अपने ब्राउज़र में क्या सर्च कर रहे हैं इसके साथ ही आपका जीमेल आईडी और आपका मोबाइल नंबर आपकी लोकेशन एग्जांपल के लिए हम आपको हमारी जो साइट है Bloghelping.com तो अगर आप Bloghelping.com पर विजिट करते हो तो हम चाहें तो आपका एक-एक डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हम आपके मोबाइल फोन की सभी जानकारी वीडियो, इमेजेस, ऑडियो, पीडीएफ सभी चीजें हम रिकॉर्ड कर सकें। इसी लिए हर किसी को यह जानना जरूरी होता है कि Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai.

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपके डिवाइस की जो प्राइवेट निजी चीजें हैं वह लीक होती हैं। इसमें हम क्या-क्या चीजें रिकॉर्ड कर सकते हैं आइए जानते हैं।

Users Ke Kis Deta Ko Website Ke Madhyam Se Collect Kiya Jata Hai ?

आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन जो भी आपका ऑपरेटिंग सिस्टम होगा उसका आईपी ऐड्रेस हमारे डेटाबेस में रिकॉर्ड हो जाएगा।

आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम क्या है वह भी हमारे डेटाबेस में हम रिकॉर्ड करते हैं।

आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन क्या है वह भी हमारे डेटाबेस में हम रिकॉर्ड करते हैं।

आपने हमारे वेबसाइट पर किस ब्राउज़र से विजिट किया है वह भी हमारे डेटाबेस में हम रिकॉर्ड करते हैं।

और आपने जिस भी ब्राउज़र से हमारे वेबसाइट पर विजिट किया है उस ब्राउज़र का वर्जन भी हमारे डेटाबेस में हम रिकॉर्ड करते हैं।

इसके अलावा आपका जो भी लोकेशन है यानीकि आप जिस जगह से हमारे वेबसाइट को विजिट कर रहे हैं वह हमारे डेटाबेस में हम रिकॉर्ड करते हैं।

इसके साथ ही हम चाहें तो आपकी हिस्ट्री पेटर्न भी अपने डेटाबेस में ले सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें कुछ सेटिंग्स करना पड़ेगा जिसके बाद आपने जिस भी पेज को विजिट किया होगा हम वहाँ की हर एक चीज को अपने डेटाबेस में रिकॉर्ड करवा सकते हैं।

और अगर आप हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर करते हैं अपना जीमेल आईडी वगैरह डाल करके तो हम यहाँ पर चाहें तो किसी दूसरे कंपनी को सेल भी कर सकते हैं तो ऐसे में आपका जो प्राइवेसी है वह किसी दूसरे कंपनी के पास पहुंच जाएगा तो ऐसे में हमको अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में यह चीज मेंशन करना पड़ेगा कि यह जो डाटा है किसी दूसरे को हम सेल करते हैं। इस लिए यह किसी दूसरे के हाथ में चला गया मतलब कि मुझे मेनूप्लेट करना पड़ेगा कि हम आपके डाटा को किस तरह से यूज कर रहे हैं हम उसे किसी को सेल कर रहे हैं या फिर नहीं।

इसके साथ ही आपको यह चीज भी मालूम होना चाहिए कि जो भी वेबसाइट होती हैं वह किसी थर्ड पार्टी जैसे गूगल ऐडसेंस या फिर बहुत सारे ऐसे एडवर्टाइजमेंट वेबसाइट है जिनका एडवर्टाइजमेंट यूज़ करते हैं तो ऐसे में एडवर्टाइजमेंट वाली कंपनी हैं वह अपना कोड वेबसाइट के पेज और पोस्ट पर इंक्रिप्ट कर देते हैं जिससे वह भी यूजर्स का डाटा कलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि उस पेज पर उनका एडवर्टाइजमेंट वाला कोड इंक्लूड होता है और वहाँ उन्होंने जैसा भी सेट किया होगा उस तरह से यूजर के डाटा को ट्रैक कर सकते हैं।

तो किस तरह से आप अपने यूजर्स का डाटा मेनूप्लेट करते हैं यह सारी चीजें आपके प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर मेंशन होना बेहद जरूरी होता है।

लेकिन मैं जो अपने यूजर्स का डाटा कलेक्ट करता हूँ वह कुछ अलग तरह से करता हूँ जैसे कि अगर आप हमारे वेबसाइट पर आ करके अपना जीमेल अकाउंट आईडी डाल करके सब्सक्राइब करते हो तो वैसे तो यह गूगल का ही एक पार्ट है जोकी जिस तरह से आप युटुब चैनल पर जाकरके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं तो आपको हर नई वीडियो का नोटिफिकेशन मिलता रहता है।

सेम टू सेम उसी तरह से अगर आप हमारे वेबसाइट पर ईमेल आईडी डाल करके Bloghelping.com को सब्सक्राइब कर लेते हैं तो हम जब भी कोई नया आर्टिकल Blog Helping पर डालेंगे पोस्ट करेंगे तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिलता रहेगा।

तो हम जो Blog Helping वेबसाइट पर अपने यूजर्स का जोभी डाटा कलेक्ट करते हैं उसे हम किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या फिर कंपनी को सेल नहीं करते हैं। तो अब आपको पता चल गया होगा कि Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai.

निष्कर्ष

तो फ्रेंड आपको हमारा यह आर्टिकल Privacy Policy Page Kya Hai Aur Kyon Jaruri Hota Hai कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसके साथ ही अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट करके हमें जरूर बताएगा उसके साथ अपने फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। धन्यवाद

लेखक: संपादकीय कर्मचारी

Blog Helping में संपादकीय स्टाफ वर्डप्रेस विशेषज्ञों की एक टीम है, जिसका नेतृत्व Pawan Sir करते हैं। दुनिया भर में सभी पाठकों ने भरोसा किया।

आपको इनको भी पढना चाहिए

© 2020 Blog Helping