Blogger Website Ka Template Kaise Change Kare

हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Blogger Website Ka Template Kaise Change Kare ? और अपने फ्री ब्लॉग वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं जी हां फ्रेंड्स आज हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि आप अपने लिए एक Free Blog Website Kaise Banaye Step By Step In Hindi में बताया है। तो अगर आपने अभी तक उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आप उस पोस्ट को पढ़ लीजिए।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि आपने जो अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाया था उसको एक प्रोफेशनल लुक देने के लिए आप अपने Blogger Website Ka Template Kaise Change Karke एक एडवांस ब्लॉगर टेंप्लेट अपनी फ्री ब्लॉगर वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं?

फ्रेंड्स आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट पर तरह-तरह के मनचाहे Blogger Website Ka Template Kaise Change Kare और  इंस्टॉल कर सकते हैं तो अगर आप कोई डिफरेंट टेंप्लेट यूज़ करना चाहते हैं अपने फ्री ब्लॉगर वेबसाइट में तो इसके लिए हम आपको एक लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं जिस पर क्लिक करके आपको जो भी टेंप्लेट पसंद आए उस तरह का टेंपलेट DOWNLOAD करके अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

ब्लॉगर टेंप्लेट आपको फ्री और प्रीमियम दो तरह के मिलते हैं तो अगर आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप एक प्रीमियम ब्लॉगर टेंप्लेट बाय कर सकते हैं। और अगर आप इन्वेस्टमेंट करना नहीं चाहते तो इसके लिए आप फ्री वाला ब्लॉगर टेंप्लेट ही यूज कर सकते हैं। और अगर आप बिगनर हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप स्टार्टिंग में फ्री वाला टेंप्लेट ही यूज करें बाद में जब आपकी साइट पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप उसी टेंपलेट को या फिर किसी दूसरे टेंप्लेट को प्रीमियम टेंप्लेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।

मैं यहां पर एक फ्री वाला ब्लॉगर टेंप्लेट यूज करूंगा इस टेंपलेट का नाम है Super Seo blogger template अगर आप भी इस टेंपलेट का यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस टेंपलेट को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट पर स्टाल कर सकते हैं। अब आपको यह टेंपलेट अच्छा लगता है या नहीं बेसिकली मैने इस टेंपलेट को केवल इंस्टॉल करके आपको  दिखाने के लिए मैं इसे यूज कर रहा हूँ।

Blogger Website Ka Template Kaise Change Kare

टेंपलेट को डाउनलोड करने के बाद Blogger Website Ka Template Kaise Change Kare इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है उसके बाद ऊपर दिए गए राइट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करके Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। पीसी और मोबाइल फोन दोनों में आपको सेम प्रोसेस ही करना है। Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा  जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

यहां पर आप दो तरीकों से अपने फ्री ब्लॉगर वेबसाइट पर टेंप्लेट इंस्टॉल कर सकते हैं। पहला है आप डायरेक्ट टेंपलेट एक्सएमएल फाइल जो है उसे इंपोर्ट कर सकते हैं और दूसरा है कि आप एचटी एमयल एडिटिंग के द्वारा सारा कोड कॉपी करके और पेस्ट करके सबमिट कर सकते हैं।

लेकिन हम यहां पर आपको जो पहला वाला ऑप्शन है वह सबसे बेसिक और आसान तरीका है उसे मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं CUSTOMISE ↓  वाले आइकन पर क्लिक करके इंपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही आप इंपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको कुछ ऐसा पॉपअप विंडो दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

तो आपको इस पॉपअप विंडो में से अपलोड वाले बटन पर क्लिक करके  अपने टेंप्लेट कि जो एक्सएमएल फाइल है उसे अपने मोबाइल फोन या फिर पीसी के ब्राउज़र से अपलोड कर लीजिए जैसे ही यह फाइल पूरी तरह से अपलोड हो जाएगी आपका जो फ्री ब्लॉगर टेंप्लेट है वह सक्सेसफुली स्टॉल हो जाएगा। जिसे आप भी व्यू ब्लॉग पर क्लिक करके उसका प्रीव्यू देख सकते हैं कि आपका ब्लॉग वेबसाइट का लुक कैसा दिखाई दे रहा है।

तो फ्रेंड्स देखा आपने यह कितना आसान है आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉगर वेबसाइट में मनचाहा ब्लॉगर टेंप्लेट केवल 1 मिनट में इंस्टॉल कर सकते हैं। तो फ्रेंड्स यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और इसके साथ ही अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। धन्यवाद

लेखक: संपादकीय कर्मचारी

Blog Helping में संपादकीय स्टाफ वर्डप्रेस विशेषज्ञों की एक टीम है, जिसका नेतृत्व Pawan Sir करते हैं। दुनिया भर में सभी पाठकों ने भरोसा किया।

आपको इनको भी पढना चाहिए

© 2020 Blog Helping