Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ? क्योंकि यह आपके Free Blog Website को Google में Rank कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जी हाँ फ्रेंड्स आज हम इस आर्टिकल में Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

और इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि आप अपने लिए एक Free Blog Website Kaise Banaye Step By Step In Hindi में तो अगर आपने अभी तक उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आप उस पोस्ट को पढ़ लीजिए। ताकि आप अपने लिए एक फ्री वाली ब्लॉग वेबसाइट आसानी के साथ क्रिएट कर सकें उसके बाद इस आर्टिकल में जाने कि अपने फ्री Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

Website Mein Title Aur Description Kyon Jaruri Hota Hai ?

उदाहरण: अगर आप Google पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो वहाँ पर आपको बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं लेकिन आपने वहाँ पर देखा होगा कि सबसे ऊपर आपको वेबसाइट का यूआरएल छोटे-छोटे अक्षरों में दिखाई देता है। उसके नीचे उस वेबसाइट का टाइटल नीले कलर का दिखाई देता है उससे और थोड़ा नीचे उस वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन दिखाई देता है जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?
Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

तो इस तरह से आपके वेबसाइट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन आपकी वेबसाइट को Google Ranking बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होते हैं और इसी को देख कर लोग आपके वेबसाइट को विजिट करते हैं टाइटल और डिस्क्रिप्शन से ही लोगों को पता चल जाता है कि यह वेबसाइट किस काम के लिए है यहां पर क्या सर्विस मिलती है।

तो जब इतना महत्वपूर्ण है आपके वेबसाइट के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन तो आपको भी अपनी वेबसाइट में टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालना बेहद जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि अपनी फ्री वाली Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर  डैशबोर्ड में लॉगिन करके ऊपर दिए गए राइट कॉर्नर में थ्री लाइन पर क्लिक करके सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर लीजिए सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस आपको दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

तो अब यहाँ पर हम जानेंगे कि Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ? इसके लिए आपके सामने जो फर्स्ट वाला टाइटल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट का जो भी टाइटल रखना चाहते हैं उस टाइटल को डाल करके सेव दीजिए।

लेकिन इस चीज को आपको ध्यान रखना है कि आप अपने वेबसाइट का जो टाइटल रखना चाहते हैं वह 100 वर्ड से ऊपर नहीं होना चाहिए क्योंकि आप 100 वर्ड से ऊपर अपनी वेबसाइट का टाइटल नही रख सकते हैं। मैंने अपनी वेबसाइट का टाइटल रखा है “Hindi Blog Ideas” आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की कैटेगरी के अकॉर्डिंग टाइटल रख सकते हैं।

Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

इसके बाद आपको उसके जस्ट नीचे मिलेगा डिस्क्रिप्शन डालने का ऑप्शन तो आप डिस्क्रिप्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी अपने वेबसाइट के कैटेगरी के मुताबिक डिस्क्रिप्शन रखना चाहते हैं यहां पर बॉक्स में पेस्ट करके सेव बटन पर क्लिक कर दीजिए।

लेकिन यहाँ फर भी इस चीज को आपको ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि आप अपने वेबसाइट का जो डिस्क्रिप्शन रखना चाहते हैं वह 500 वर्ड से ऊपर नहीं होना चाहिए क्योंकि आप 500 वर्ड से ऊपर अपनी वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन भी नही रख सकते हैं।

तो फ्रेंड्स इस तरह से हमने अपने Free Blog Website का टाइटल और डिस्क्रिप्शन सक्सेसफुली सबमिट कर दिया है।

Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

अब चलिए हम जानते हैं कि अपनी फ्री ब्लॉग वेबसाइट में मेटा डिस्क्रिप्शन कैसे डालते हैं इसके लिए आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे जाना है जहां पर आपको एक Meta tags का ऑप्शन मिलेगा जैसा कि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ?

तो आप यहां Enable search description पर क्लिक करके सबसे पहले मेटा डिस्क्रिप्शन जो है उसे इनेबल कर दीजिए। उसके बाद इसके जस्ट नीचे दिए गए Search description पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट का जो सर्च डिस्क्रिप्शन है उसे डाल करके अपनी वेबसाइट का सर्च डिस्क्रिप्शन सेव बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए।

तो इस तरह से हमने अपनी फ्री ब्लॉगर वेबसाइट पर होम पेज टाइटल , डिस्क्रिप्शन, और Search description सक्सेसफुली सबमिट कर लिया है। और आपको भी स्टेप बाय स्टेप पता चल गया होगा कि अपने फ्री Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ? और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा इसके साथ ही इस आर्टिकल को आप अपने फ्रेंड्स के शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। धन्यवाद

लेखक: संपादकीय कर्मचारी

Blog Helping में संपादकीय स्टाफ वर्डप्रेस विशेषज्ञों की एक टीम है, जिसका नेतृत्व Pawan Sir करते हैं। दुनिया भर में सभी पाठकों ने भरोसा किया।

आपको इनको भी पढना चाहिए

© 2020 Blog Helping