
तो फ्रेंड्स क्या आप भी 404 Error Pages से परेशान हैं और क्या आपका भी यही सवाल है कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट कि 404 Error Pages Fix Kaise Kare तो फिर आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप अपनी वर्डप्रेस या फिर ब्लॉग वेबसाइट का 404 Error Pages Fix कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से तो चलिए जानते हैं कैसे ?
तो आखिर इस चीज कि आवश्यकता हमें किस लिए पड़ती है आइए सबसे पहले हम थोड़ा इसके बारे में अच्छे से एक बार जानते हैं क्योंकि यह 404 Not Found Error होता क्या है और इसके बाद हम 404 Not Found Error को फिक्स करने के बारे जानेंगे।

फ्रेंड्स जब भी आप अपने वेबसाइट का कोई भी पेज या फिर पोस्ट को परमानेंटली डिलीट करते हैं और वह URL पहले से ही गूगल में इंडेक्स हो चुका होता है तो ऐसे में जब भी कोई यूजर गूगल पर कोई भी ऐसी जानकारी सर्च करता है जो जानकारी आपके बेवसाइट के उस पेज पर पहले से ही मौजूद थी जिस पोस्ट या फिर पेज को आपने अपने बेवसाइट से पहले ही परमानेंट डिलीट कर दिया था ऐसे में जब यूजर को उस जानकारी में आपका पेज उसको दिखाई देता है
तब वह यूजर आपके बेवसाइट के उस पेज या फिर पोस्ट वाले लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर जाता है ऐसे में उन यूजर्स को उस पेज पर वह जानकारी प्राप्त नहीं होती है जिस जानकारी के लिए वह आपकी बेवसाइट पर आया था इसी को कहते हैं 404 Error SEO पर सबसे खतरनाक इसका प्रभाव पड़ता है इसीलिए आपको अपनी बेवसाइट से 404 Error Pages को फिक्स करना बेहद महत्वपूर्ण होता है।
404 Error Pages Fix Kaise Kare
404 Error Pages Fix Kaise Kare इसके लिए जो हम जानकारी आपको प्रोवाइड करायेंगे इसमें दो तरीके शामिल होंगे जो हमारा पहला तरीका है वह है with plugins और दूसरे तरीके में without plugins के साथ बतायेंगे।
लेकिन अगर आप yoast या फिर Rank Math जैसी Plugins का उपयोग करते हैं तो इन Plugins में ऑलरेडी यह फीचर यानीकि 404 Error Pages Fix Kaise Kare इनबिल्ड होता है जिससे 404 को आप पहले से ही फिक्स कर सकते हैं
जैसे कि अगर आप कोई भी Page या फिर पोस्ट को डिलीट करते हैं तभी 404 का यह Error आपको दिखाई देगा और उसके बारे में अवगत कराएगा कि यह जो पेज था वह डिलीट हो गया है और आप इस अलर्ट मैसेज को पिक्स करना चाहेंगे तो बताइए आपका नये पेज या फिर पोस्ट का URL क्या होना चाहिए ?
लेकिन यहाँ पर हम बात कर रहे हैं उन यूजर्स कि जो यूजर्स अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Rank Math या फिर Yoast Plugins या फिर इस तरह के किसी दूसरे प्लगिंस का उपयोग नहीं करते हैं वह यूजर्स अपने वेबसाइट में आसानी से 404 Error Pages Fix Kaise Kare तो चलिए जानते हैं कैसे ?
404 Error Pages Fix With Plugins
इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद आपको एक प्लगइन डाउनलोड करना होगा जिस प्लगइन का नाम है Redirection Plugin जैसा कि हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है कि वर्डप्रेस प्लगइन को इंस्टॉल कैसे करना है ऑल मेथड तो अगर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल करना नहीं आता है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़कर के अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट में आसानी के साथ किसी भी प्लगिंस को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Redirection प्लगइन को डाउनलोड और Activate करने के बाद, Pages का Redirects सेटअप करने के लिए Tools >> Redirection पर क्लिक करें एवं नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट स्टेप्स को फॉलो करें।

अब यहाँ पर आपको Source URL फील्ड में अपने old (URL 404 error not found) URL को add कर देना है इसके बाद Targat URL फील्ड में आप जो भी नया टारगेट URL चाहें वह add कर सकते हैं जहाँ पर यूजर्स को redirect करना चाहते हैं। बाकी किसी भी सेटिंग्स को ना छेड़े सभी को डिफॉल्ट ही रहने दीजिए।
अपने नए URL को बोक्स में Add करने के बाद “Add redirect” पर क्लिक कर दें। अब इसको टेस्ट करने के लिए 404 not found वाले URL पर क्लिक करके ओपन सकते हैं।
ऐसा करने के बाद जब भी कोई विजिटर उस वाले 404 not found पेज पर क्लिक करेगा तो यह automatically उन्हें नये URL पेज या फिर पोस्ट पर रीडायरेक्ट करता रहेगा।
और इसके अलावा यह जो Redirection plugin है इसमें एक और जो बेहतरीन फीचर दिया गया है इसके माध्यम से आप 404 Error Pages को भी बहुत ही आसानी के साथ Track भी कर सकते है। इसीलिए इस प्लगइन का मुझे यह फीचर काफी पसंद आया।
इसके साथ ही यह प्लगइन आपके modified posts को भी redirect करने की परमिशन देता है। जिससे यदि आप अपने post’s URL को modified या फिर edit करते हैं तब भी यह प्लगइन आपके पेज को automatic redirect सेट कर देगा।
404 Error Pages Fix Without Plugins
Without Plugins 404 Error Pages Fix करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इसलिए क्योंकि इस तरीके से आप अपनी बेवसाइट के वे सभी पेज या फिर पोस्ट जिनके बारे में आपको जानकारी हो या फिर जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है उन सभी Page या फिर Post जिनको भी चाहें आप आसानी से रीडायरेक्ट कर सकते हैं अब हम यहाँ पर जानेंगे कि कैसे 404 Error Pages को अपनी बेवसाइट के होम पेज पर redirect किया जाता है वह भी Without Plugins. के माध्यम से ?
ऑलरेडी 95% वेबसाइटों में 404 का पेजे होता है तो अगर आपकी वेबसाइट में 404.php का पेज ऑलरेडी ही है तो फिर आपको केवल इस code को 404.php पेज में पेस्ट करना होगा उसके बाद आपके बेवसाइट पर जितने भी पेज या पोस्ट होंगे जिन्हें आपने पहले से ही डिलीट कर दिया होगा और वह पेज या फिर पोस्ट गूगल के साथ ही दूसरे सर्च इंजन में इंडेक्स होंगे वह सब के सब आपके बेवसाइट के होम पेज पर Redirect हो जाएंगे।
<?php
header("HTTP/1.1 301 Moved Permanently");
header("Location: ".get_bloginfo('url'));
exit();
?>
और आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के सभी पेज और पोस्ट ऑटोमेटिक रीडायरेक्ट हो जाएंगे आपके बेवसाइट के होम पेज पर जो भी पेज या फिर पोस्ट आपने डिलीट किए होंगे
लेकिन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में अगर 404.php का पेज नहीं होगा तो ऐसे में आप एक blank.php का पेज क्रिएट कर लीजिये और उस पेज पर इस कोड को पेस्ट करके सेव कर दीजिए जैसे ही आप यह प्रोसेस कंपलीट कर लेते हैं उसके बाद से ही आपके बेवसाइट पर आपने जितने भी पेज या पोस्ट डिलीट किए होंगे सब के सब आपकी बेवसाइट के होम पेज पर Redirect हो जाएंगे विदाउट किसी भी प्लगिंस के मदद के वह भी बहुत आसानी के साथ जिसे आप केवल 5 मिनट में कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो जैसा कि आपने देखा हमने इस पोस्ट के माध्यम से कैसे 404 पेज को फिक्स करके आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि 404 Error Pages Fix With Plugins And 404 Error Pages Fix Without Plugins कैसे आप भी आसानी से फिक्स कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल WordPress Me 404 Error Pages Fix Kaise Kare पसंद आया हो तो कृपया इस आर्टिकल को टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम के साथ साथ अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें इसके अलावा अगर हमारे इस आर्टिकल WordPress Me 404 Error Pages Fix Kaise Kare के according आपका कोई भी सवाल या फिर सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद