New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi

हेलो फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi में इसलिए फ्रेंड इस आर्टिकल को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने न्यू ब्लॉग वेबसाइट की सभी बेसिक सेटिंग्स को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि जब हम नया ब्लॉगर वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें बहुत सारी बेसिक सेटिंग्स हमें करना पड़ता है। जिसके बारे में मैंने कुछ आर्टिकल्स पहले ही पोस्ट किए है तो अगर आपने उन आर्टिकल्स को अभी तक नहीं पढ़ा है तो सबसे पहले आप इन लिंक्स पर क्लिक करके उन आर्टिकल्स को जरूर पढ़ें। तो चलिए अब हम जानते हैं कि अपने New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi.

New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi
New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi

New Blogger Blog Website ki Basic Settings Kaise Kare In Hindi

इन सेटिंग्स को करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट के डैशबोर्ड में साइन इन करके ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए थ्री लाइन पर क्लिक करके सेटिंग्स वाले ऑप्शन को ओपन कर लीजिए।

जैसे ही आप सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं आपके सामने कुछ ऐसा एनफेक दिखाई देगा जहां पर मैंने टाइटल और डिस्क्रिप्शन पहले ही सबमिट कर दिया था तो अगर आपने अभी तक Blogger Website Ke Home Page Par Title Aur Description Kaise Jode ? के बारे में नहीं पता तो फिर आप यह आर्टिकल पढ़ लीजिए।

स्टेप 1 – अब आप “Favicon” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट पर जो भी Favicon रखना चाहते हैं वह यहां पर अपलोड कर सकते हैं लेकिन आपका Favicon 16×16 पिक्सेल से ऊपर नहीं होना चाहिए। और अगर आपको नहीं पता है कि Favicon क्या होता है तो इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं कि Favicon क्या है और इसे किस लिए यूज किया जाता है ?

स्टेप 2 – इसके जस्ट नीचे आपको Privacy का विकल्प मिलेगा जिसके नीचे “Visible to search engines” का ऑप्शन दिखाई देगा जो अगर डिसेबल है तो उसे इनेबल कर दीजिए ऐसा करने से आपकी फ्री ब्लॉगर वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन में दिखाई देगी और अगर आप इस ऑप्शन को डिसेबल रखते हैं तो गूगल सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट दिखाई नहीं देगी।

स्टेट 3 – और अगर थोड़ा आप और स्क्रॉल करेंगे तो आपको “HTTPS” ऑप्शन दिखाई देगा तो अगर यह ऑप्शन पहले से ही इनेबल है तो कोई बात नहीं और अगर यह ऑप्शन डिसएबल है तो इसे आपको इनेबल कर देना है। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट HTTP से HTTPS पर रीडायरेक्ट होने लगेगी जो आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज होता है।

स्टेप 4 – उसके बाद आपको स्क्रोल करके थोड़ा और नीचे जाना है जहां पर “Posts” का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर डिफॉल्ट Max posts shown on main page 7  होगा तो मैं आपको यही सजेस्ट करता हूं कि आप इसे डिफॉल्ट ही रहने दें अन्यथा अगर आप यहां पर कम या ज्यादा करना चाहते हैं तो क्लिक करके जितना भी चाहे आप टाइप करके सबमिट कर दीजिए। इसके अलावा जस्ट उसके नीचे दिए गए “Image lightbox” और “Ideas panel” दोनों को इनेबल करना बिल्कुल ना भूलें।

इतना करने के बाद आपके फ्री ब्लॉगर वेबसाइट की सभी सेटिंग्स कंप्लीट हो जाती है। इसके साथ ही आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। धन्यवाद

लेखक: संपादकीय कर्मचारी

Blog Helping में संपादकीय स्टाफ वर्डप्रेस विशेषज्ञों की एक टीम है, जिसका नेतृत्व Pawan Sir करते हैं। दुनिया भर में सभी पाठकों ने भरोसा किया।

आपको इनको भी पढना चाहिए

© 2020 Blog Helping